Powered by Blogger.

चरवाहा और भेड़ें / निदा फ़ाज़ली

जिन चेहरों से रौशन हैं

इतिहास के दर्पण

चलती-फिरती धरती पर

वो कैसे होंगे


सूरत का मूरत बन जाना

बरसों बाद का है अफ़साना

पहले तो हम जैसे होंगे


मिटटी में दीवारें होंगी

लोहे में तलवारें होंगी

आग, हवा

पानी अम्बर में

जीतें होंगी

हारें होंगी


हर युग का इतिहास यही है-

अपनी-अपनी भेड़ें चुनकर

जो भी चरवाहा होता है

उसके सर पर नील गगन कि

रहमत का साया होता है

No comments:

Pages

all

Search This Blog

Blog Archive

Most Popular