Powered by Blogger.

दर्शन - Jharna Jaishankar Prasad झरना जयशंकर प्रसाद

जीवन-नाव अँधेरे अन्धड़ मे चली।
अद्भूत परिवर्तन यह कैसा हो चला।
निर्मल जल पर सुधा भरी है चन्द्रिका,
बिछल पड़ी, मेरी छोटी-सी नाव भी।
वंशी की स्वर लहरी नीरव व्योम में-
गूँज रही हैं, परिमल पूरित पवन भी-
खेल रहा हैं जल लहरी के संग में।
प्रकृति भरा प्याला दिखलाकर व्योम में-
बहकाती हैं, और नदी उस ओर ही-
बहती हैं। खिड़की उस ऊँचे महल की-
दूर दिखाई देती हैं, अब क्यों रूके-
नौका मेरी, द्विगुणित गति से चल पड़ी।
किन्तु किसी के मुख की छवि-किरणें घनी,
रजत रज्जु-सी लिपटी नौका से वहीं,
बीच नदी में नाव किनारे लग गई।
उस मोहन मुख का दर्शन होने लगा।

No comments:

Pages

all

Search This Blog

Blog Archive

Most Popular